सिर्फ रोमांस करने के लिए महिला ने विमान पर खर्च कर डाले 74 हजार रुपये

By: Ankur Mon, 07 Feb 2022 8:00:03

सिर्फ रोमांस करने के लिए महिला ने विमान पर खर्च कर डाले 74 हजार रुपये

कई लोग शौकीन किस्म के होते हैं जो अपना शौक पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। कई लोगों की अपनी कुछ फेंटसी होती हैं जिसे पूरा करने के लिए कई लोग बिना खर्चे के सोचे बस उस काम को करने की ठान लेते हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं अमेरिका के फ्लोरिडा से जहां एक 24 वर्षीय मॉडल कजुमी स्क्वीर्ट्स ने सिर्फ रोमांस करने के लिए विमान पर 74 हजार रुपये खर्च कर डाले। उन्होंने अमेरिका के लॉस वेगस के ऊपर से उड़ते हुए अपने पार्टनर के साथ रोमांस किया। ऐसा करके कजुमी भी अब Mile High Club क्लब की सदस्य बन गई हैं। कजुमी ने अपने इस अनुभव को बेहद रोमांचकारी बताया।

कजुमी ने बताया कि विमान एजेंसी ने उन्हें फ्लाइट में रोमांस करने के लिए विमान किराए पर देने से इंकार कर दिया था। ऐसे में एजेंसी से उन्हें विमान बहुत मुश्किल से किराए पर मिला। हवा में रोमांस करने के लिए उन्होंने विमान को एक घंटे के लिए किराए पर लिया और उन्होंने इस पल को अपने कैमरे में भी कैद किया। कजुमी को अपने इस शौक को पूरा करने के लिए एक अच्छी खासी रकम भी किराए के रूप में चुकानी पड़ी।

दरअसल, अमेरिका की कई ऐसी कंपनियां हैं जो फ्लाइट में रोमांस करने के लिए विमान किराए पर उपलब्ध करवाती हैं। ऐसी ही एक कंपनी है लव क्लाउड लोगों को हवा में रोमांस करने के लिए फ्लाइट की सेवा देती है। इस कंपनी की शुरुआत एंडी जॉनसन ने की थी। एंडी खुद भी पेशे से एक पायलट हैं। ये कंपनी इस सर्विस को देने के लिए 45 मिनट का करीब 74 हजार रुपये किराया चार्ज करती है। वहीं अगर कोई कपल फ्लाइट में शादी करना चाहता है तो उसे करीब 89 हजार रुपये देने होंगे। वहीं खाने के लिए 7400 रुपये अलग से देने होंगे। वहीं फ्लाइट में कपल को घर जैसा माहौल महसूस हो उसके लिए फ्लाइट में डबल बेड की भी सुविधा उपलब्ध है। एंडी के अनुसार, ग्राहक हमसे अजीबोगरीब डिमांड करते हैं एक बार तो एक कपल ने पायलट और एयरहोस्टेस के कपड़े पहनकर रोमांस किया था।

ये भी पढ़े :

# REET में हुई धांधली के बाद RAS मेन परीक्षा में बना हुआ नकल का डर, पुलिस बल की तैनाती के साथ हर प्राक्रिया की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग

# बड़ी खबर : मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत ने लिया रीट की लेवल-2 परीक्षा रद्द करने का निर्णय!

# राजस्थान में एक बार फिर होगा मौसम में बदलाव, 9 फरवरी को बारिश की संभावना!

# प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक हैं नैनीताल, यहां जा रहे हैं तो जरूर घूमें ये 8 जगहें

# छत्तीसगढ़ : ड्राइवर को झपकी आने से हादसे का शिकार हुई बारातियों से भरी गाड़ी, 3 की मौत जबकि 7 की हालत गंभीर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com